Hindi, asked by anish1024345, 4 months ago

LETTER WRITING TEST
कमल/कमला पांडे, लक्ष्मी भवन, ब्लाक नं. 30/७, रानडे रोड, दादर, मुंबई महानगर पालिका
के अधिकारी को मुहल्ले की सफाई संबंधित शिकायत करते हुए पत्र लिखता लिखती है।​

Answers

Answered by ahinsamohanty
36

Explanation:

सेवा में ,

श्रीमान स्वास्थ अधिकारी ,

--- Address-----

मान्यवर ,

निवेदन है कि हमारी कालोनी में आजकल सफाई की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है . सड़कों पर जहाँ - तहाँ गन्दगी के ढेर पड़े रहते हैं .इन ढ़ेरो पर मक्खी - मच्छर मंडराते रहते हैं . नालियों में गन्दा पानी सड़ने से भयंकर दुर्गन्ध आ रही है .जिस कारण हैजा व डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने की आशंका है .सूचना दिए जाने पर भी कोई सफाई - कर्मी सफाई हेतु नहीं आ रहा है .

अतः आपसे प्रार्थना है कि आप स्वयं इस कालोनी का निरीक्षण करके सफाई - व्यवस्था सुचारू रूप से कराने की कृपा करें .

भवदीय

मनोहर सिंह

प्रहरी समाज सुधार समिति

विवेक विहार ,दिल्ली .

दिनांक - १२/१०/२०१६

Answered by khairnarsahiti
6

Answer:

माननीय महानगरपालिका

अधिकारी,

पता

माननीय महोदय / महोदया

आपसे विनती है की हमारी कॉलोनी में पिछले 10/12 दिनों से सफाई कर्मचारी आ नहीं रहे ।आपसे इस विषय पर थोड़ी बातचीत करनी थी इसीलिए यह पत्र लिख रहा हूं / रही हूं ।यहां सफाई न होने की वजह से बहुत बीमारियां बढ़ रही है। हमारे कॉलोनी के बच्चे बाहर खेलने जाते हैं। उन्हें बीमारियां हो रही है जैसे डेंगू ,आदि सफाई ना होने की वजह से बच्चे बाहर खेलने के लिए जा नहीं पा रहे । सफाई ना होने की वजह से बड़ों को भी तकलीफ हो रही है। आप से विनती है कि आप स्वयं आकर यह दुविधा दूर कीजिए।

कमल/कमला पांडे

दिनांक: १२/१०/२०२१

I hope it's useful

Similar questions