Hindi, asked by rameshpareek4706, 2 months ago

लगातार अनुपस्थित रहने के कारण आपका नाम विद्यालय से हट गया है वह प्रवेश हेतु प्राचार्य के नाम पत्र लिखिए​

Answers

Answered by snehabrich2004
2

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

गंगाधर अकादमी, मयूर विहार, दिल्ली

विषय: विद्यालय में पुनः प्रवेश हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि में पिछले कई वर्षो से आपके विद्यालय का छात्र रहा हूँ। गत वर्ष मेरे पिताजी का स्थानांतरण करनाल हो गया था जिससे परिवार सहित मुझे भी करनाल जानापड़ गया था। अब उनका स्थानांतरण पुनः दिल्ली में हो गया है। अतः मेरा परिवार दिल्ली लौट आया है। मैं फिर आपके विद्यालय में कक्षा आठ में प्रवेश लेना चाहता हूँ में सदा 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण होता रहा हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी इसी तरह मन लगाकर पढूंगा |कृपया मुझे विद्यालय में पुनः प्रवेश देकर अनुगृहीत करें।

15 जुलाई, 2012

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रोहन

Similar questions