Hindi, asked by jigishapanchal1983, 2 months ago

लगातार टीवी देखने और कंप्यूटर पर मोबाइल गेम खेलने से होने वाले स्वास्थ्य पर नुकसान को मित्रों के संवाद के द्वारा बताइए​

Answers

Answered by rajeshpal1990us
4

Answer:

लगातार टीवी देखने और कंप्यूटर पर गेम खेलने से हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचेगा हमारी सेहत ढंग से नहीं उभर पाएगी और हम पढ़ाई में कमजोर हो जाएंगे

Answered by krishna210398
2

Answer:

लगातार टीवी देखने और कंप्यूटर पर मोबाइल गेम खेलने से होने वाले स्वास्थ्य पर नुकसान को मित्रों के संवाद के द्वारा बताइए​

Explanation:

गेमिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में बात करने से पहले हम गेम खेलने के कुछ लाभ की बात करेंगे। गेमिंग काम के प्रेशर को कम करने का व हमें स्ट्रेस से राहत दिलाने (stress buster) का एक अच्छा जरिया है। इससे हम स्वयं का मनोरंजन कर सकते हैं और यह हमें दूसरे लोगों से जुड़ने का भी एक अच्छा माध्यम है। दरअसल बहुत से खेलों में एक टास्क को पूरा करने के लिए कई लोगों की जरूरत होती है। इससे कुछ लोग एक दूसरे को जानते हैं व अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं। इससे आप अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं व अपने परिवार वालों के साथ भी गेम के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

यह एक शारीरिक समस्या है जोकि बहुत सारे गेमर्स में देखने को मिल रही है। यही नहीं यह सिंड्रोम ऑफिस में काम करने वाले लोगों में भी देखने को मिलता है। दरअसल गेमिंग हो या कोई सा भी कंप्यूटर वर्क जिसके दौरान आपके अंगूठे का बहुत ज्यादा प्रयोग होता है। अंगूठे के ज्यादा प्रयोग के कारण ही कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या घर करने लगती है। इस कारण आपके अंगूठे में भी सूजन (inflammation) आ सकती है। इस कारण अंगूठे की गतिविधि काफी सीमित हो जाती हैं।

लगातार टीवी देखने और कंप्यूटर पर मोबाइल गेम खेलने से होने वाले स्वास्थ्य पर नुकसान को मित्रों के संवाद के द्वारा बताइए​

https://brainly.in/question/41007957

कंप्यूटर तथा मोबाइल मनोरंजन के साथ-साथ हमारी ज़रूरत का साधन अधधक बन गए हैं । हर

https://brainly.in/question/16630965

#SPJ2

Similar questions