Hindi, asked by harshitkashyap1976, 4 months ago

लगभग 200 वर्षो की गुलामी ने भारत के राष्ट्रीय स्वाभिमान को पैरों से रौंद डाला ,  हमारी संस्कृति को समाप्त कर दिया , हमारे विश्वासों को हिला दिया और हमारे आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया  । किंतु अपने इस बूढ़े देश से प्यार करने वाले ,  इसके एक सामान्य संकेत पर प्राण निछावर करने वाले दीवानों का अभाव न था । एक आवाज उठी और देखते ही देखते राष्ट्र का दबा हुआ आत्मविश्वास उन्मत्त हो उठा । इतिहास साक्षी है - जाने और अनजाने सहस्त्रों  देशभक्त स्वतंत्रता की अनमोल निधि को पाने के लिए शहीद हो गए । आज स्वतंत्रता की अनमोल निधि को सुरक्षित रखने का दायित्व नवयुवकों पर है । हमारे नवयुवकों ने ने अभी तक अपने दायित्व को सफलतापूर्वक निभाया है और पूर्ण विश्वास है आगे भी हम अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखेंगे ।


i. गुलामी के 200 वर्षों ने भारत को कैसे क्षति ग्रस्त किया ? (2)

ii. भारत को बूढ़ा देश क्यों कहा गया है ? (2) 

iii. राष्ट्र का दबा हुआ आत्मविश्वास कैसे उन्मत्त हुआ ?         (2)

iv.  इतिहास किसका साक्षी है ? (2)

v. आज स्वतंत्रता की अनमोल निधि को सुरक्षित रखने का दायित्व किस पर है ?          (1)

 vi. इस गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है ? ​

Answers

Answered by BadBabyGirl
1

Answer:

no no no nahi kar paungi itna badha

aapko apna kaam khud karna chahiye

Explanation:

Answered by ankitkumarsah49
0

Answer:

खुद से करिए अपना काम खुद से करना चाहिए

Similar questions