Hindi, asked by ayushsinghyush5329, 11 months ago

लगभग सभी ----देखते हैं किसी के ----बड़े होते हैं तो किसी के ----छोटे होते हैं बहुत कम लोग होते हैं जिनके ----पुरे होते हैं

Answers

Answered by Hansika4871
5

Answer: सपने

ऊपर के प्रश्न का उत्तर "सपने" है।

सपने ऐसी चीज है जो हमलोगो को सोने ना दे (मतलब हम उस सपने/काम/ध्येय के पीछे इतना भागे की हमे फुरसत ना मिले) ।

जिस चीज को अपन पूरी शिद्दत से चाहते है वो चीज/काम हमेशा पूर्ण हो ही जाता है।

सपने ऐसी बात है जो खाली नींद में दिखाई नहीं देते लेकिन दिनभर भी अपने मन में चलते रहते है और उन्हें पाने की कोशिश हमलोग करते रहते है।

किसिके सपने छोटे तो किसिके सपने बड़े होते है। जो लोग पूरी मेहनत , लगन, होशियारी से अपने सपने पूरे करने के पीछे लगते है उन्हीं गीनेचुने लोगो के सपने पूरे होते है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

सपने

Explanation:

रिक्त स्थान को भरो :-

लगभग सभी ---सपने -देखते हैं किसी के ---सपने-बड़े होते हैं तो किसी के --सपने--छोटे होते हैं बहुत कम लोग होते हैं जिनके --सपने--पुरे होते हैं।

उपर दिए गए प्रश्न के सभी रिक्त स्थानों पर "सपने" शब्द ही आएगा।क्यूंकि यहां सर्वथा उपयुक्त शब्द सपने है। यहां सपनों की बात हो रही है।यह सच है है कि सभी लोग सपने देखते हैं लेकिन केवल कुछ लोगों के सपने पूरे होते हैं।किसी के सपने बड़े होते हैं और किसी के सपने छोटे होते हैं।

लेकिन फिर भी सपने देखने का हक सभी को है।क्यूंकि सपने देखने से कोई खर्चा नहीं होता है।

ज़रूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के सपने पूरे हों।

Similar questions