Hindi, asked by prashantshrivasatav9, 3 months ago

लगने की बात कही
(iii) कवि दुष्यंत ने वृक्ष के साये में
है। (धूप/छाँव)​

Answers

Answered by ojhas8668
1

Answer:

छाँव

Explanation:

क्योंकि वहां पर वृक्ष है वहां पर छांव जरूर मिलती है

Answered by vikasbarman272
0

कवि दुष्यंत ने वृक्ष के साये में धूप लगने की बात कही है।

  • यह प्रश्न साये में धूप कविता से लिया गया है ।
  • साये में धूप कविता के लेखक दुष्यंत कुमार जी है ।
  • यह एक ग़ज़ल रुप है जिसके माध्यम से कवि ने समाज मे व्याप्त अव्यवस्था पर प्रकाश डाला है ।
  • वह कहते हैं कि आजादी के बाद जिस सुख सुविधा से सम्पन्न देश की बात की गई थी । वह अभी पूरा नही हुआ है । अभी भी लोग सुख सुविधा से वंचित हैं । जिन संस्थानों का निर्माण लोगो की भलाई करने के लिए किया गया था वो ही आम लोगो का शोषण कर रहे हैं ।
  • इस पाठ के माध्यम से कवि ने वर्तमान शासन प्रणाली पर कटाक्ष किया है ।

For more questions

https://brainly.in/question/46959600

https://brainly.in/question/37457457

#SPJ2

Similar questions