Sociology, asked by jitendrabairwa19deal, 2 months ago

लघु एवं वृहद परंपरा क्या है​ in hindi

Answers

Answered by shishir303
1

लघु परंपरा से तात्पर्य उस परंपरा से है, जो सांस्कृतिक अथवा धार्मिक जीवन से संबंधित हो और जिस परंपरा का मूल धर्म ग्रंथों से कोई संबंध ना हो। वह परंपरा एक छोटे से क्षेत्र में ही प्रचलित हो तथा उस परंपरा का वास्तविक अर्थ व्यक्ति कोई व्यक्ति समझता न हो, ऐसी परंपरा को हम लघु परंपरा कहते हैं।

वृहत् परंपरा से तात्पर्य उस परंपरा से है, जिसमें कोई परंपरा जो प्राचीन धर्म ग्रंथों में बताए गए व्यवहार के अनुसार होती है तथा उस परंपरा का प्रचार-प्रसार पूरे समाज में होता है। ऐसी परंपरा का पालन हर कोई करता है, उसे वृहत् परंपरा कहते हैं।

Similar questions