Hindi, asked by Gaurishnakar, 10 months ago

लघुकथा की भाषा कैसी होती है

Answers

Answered by Anonymous
7

लघु कथा की भाषा कम शब्दों में अधिक बात कहने की होती है। इसके लिए लेखक को ऐसे प्रभावशाली शब्दों का प्रयोग करना होता है कि एक ही शब्द से एक से अधिक बात कह दी जाए या कुछ शब्दों से ही एक विस्तृत बात को कह दिया जाए।

लघु कथा से तात्पर्य ही है, लघुकथा यानी कि छोटी कहानी। क्योंकि छोटी सी कहानी में ही एक सार्थक संदेश को समेटना होता है, इसके लिए लघु कथा को कहने में शब्दों की जादूगरी बहुत जरूरी हो जाती है। लेखक का भाषा कौशल लघुकथा को कहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लघु कथा अक्सर किसी संदेश को ही लिए होती हैं, लघु कथा मनोरंजन मनोरंजनात्मक नहीं बल्कि सामाजिक संदेश, प्रेरणा आदि को समेटे हुए होती हैं। इसलिए लघु कथा की भाषा को सरल रखना भी आवश्यक हो जाता है, ताकि पढ़ने वाला पाठक लघु कथा में छिपे संदेश को आसानी से समझ सके, तब ही लघुकथा का उद्देश्य पूरा होता है। चूँकि लघुकथा किसी संदेश को समेटे हुए होती है, इसलिए उस संदेश, उस प्रेरणा का पाठक तक पहुंचना अनिवार्य होता है, इसलिए लघुकथा की भाषा को सरल रखना भी एक आवश्यक है ताकि पाठक आसानी से लघु कथा का उद्देश्य समझ सके।

I hope you understand

Mark as brainlist

Similar questions