Hindi, asked by ashugi, 1 year ago

लघुकथा की प्रमुख तीन विशेषताएँ उदाहरण सहित स्पष्टkijiye ​

Answers

Answered by ellie52
3

laghukatha is a short story

the three important points of laghukatha are

  1. laghukatha should not be a very long story
  2. your story must be precise and there should not be any kind of grammatical mistakes
  3. within that short page your story must contain title and moral with proper explanation and it should be point to point

शीर्षक —–‘धिक्कार ‘

”बाबू जी कुछ  रुपये दे दो ।मेरा पोता  बहुत बीमार है। अस्पताल जाना है ।एक भी पैसा नहीं है मेरे पास ।

एक बुजुर्ग रिक्शे बाले व्यक्ति ने पार्किंग में खडी कार को स्टार्ट करते हुए सुरेश से गिड़गिडाते हुए कहा ।

”अरे जाओ यहाँ से चले आते हैं पता नहीं कहाँ -कहाँ से !”सुरेश ने उस वुजुर्ग को धकियाते हुए कहा और गाडी स्टार्ट कर आगे बढ गया ।जैसे ही गाडी आगे बढी उसके नीचे भाग कर अचानक सुरेश का सात बर्षीय पुत्र रोहित आ गया ।सुरेश ने एकदम ब्रेक लगाये लेकिन रोहित एक तरफ़ गिरकर अचेत हो गया ।

”अरे यह क्या किया बाबूजी ?” कहते हुए उस वुजुर्ग व्यक्ति ने रोहित को सँभाला ।सुरेश बेटे की हालत देखकर बेहोश हो गया। सुरेश की पत्नि बाहर आकर दहाड़ मारकर रोने लगी ।वुजुर्ग ने आव देखा न ताव बच्चे को गोदी में उठाया और सड़क पार बने हुए अस्पताल की ओर भाग गया। डाक्टर ने एकदम रोहित को एडमिट कर लिया। पीछे -पीछे सुरेश और सुनन्दा भी पहुँच गये ।

”अच्छा हुआ समय पर एडमिट करा दिया अब बच्चा ठीक है !” डाक्टर ने बाहर आकर कहा तो सुरेश और सुनन्दा की जान में जान आई ।

सुरेश अस्पताल में चारों ओर उस व्रद्ध व्यक्ति को देख रहा था जिसने आज उसके घर के चिराग को बुझने से बचा लिया परंतु कहीं दिखाई नहीं दिया। खुद को बहुत गरीब और कमजोर सा महसूस कर रहा था सुरेश ।

”धिक्कार है मुझपर मै उसकी सहायता भी चन्द कागज के टुकडो से न कर सका और उसने तो मेरी दुनियाँ ही बचा दी ।

लेखिका —राशि सिंह 

Similar questions