Hindi, asked by chestagupta17, 6 months ago

लघु कथा लेखन :- (100- 120 words)
1.जैसी करनी वैसी भरनी
2.दो व्यक्ति में दोस्ती
3.धोखे से खेत हड़प लेना
4.संकट के समय किसी के साथ ना देना
5.पछतावा​...please answer fast it is important

Answers

Answered by mayamaravim
0

Answer:

क काम करने वाले प्यार करना

Answered by bhatiamona
0

लघु कथा लेखन :- (100- 120 words)

1.जैसी करनी वैसी भरनी

2.दो व्यक्ति में दोस्ती

3.धोखे से खेत हड़प लेना

4.संकट के समय किसी के साथ ना देना

5.पछतावा​...

दिए गए संकेतों के आधार पर कहानी इस प्रकार होगी :

जैसी करनी वैसी भरनी

किसी गांव में रामू और श्यामू नाम के दो मित्र रहते थे। दोनों में आपस में गहरी दोस्ती थी। एक दिन रामू श्यामू से बोला कि मुझे परदेस व्यापार के लिए जाना है। मुझे अपने खेतों की चिंता हो रही है। इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम मेरे खेत बंटाई पर ले लो और मेरे खेतों की देखभाल करना।  खेतों से जो भी उपज होगी आधी तुम रख लिया करना और आधी मेरे परिवार को दे दिया करना।

श्यामू बोला, ठीक है, तुम परदेश जाओ और तुम चिंता मत करो। तुम्हारे खेतों की मैं पूरी देखभाल करूंगा। तुम्हारे खेत मेरे पास अमानत के रूप में रहेंगे। तुम अपने खेत बंटाई पर मुझे दे रहे इसका एक साझेदारनामा बना लेते हैं।

रामू बोला ठीक है।

रामू श्यामू को खेत सौंपकर परदेस जाकर उसने व्यापार शुरू किया और 2 वर्ष बाद धन कमाकर लौटा। जब दोनों दोस्त मिले तो रामू ने श्यामू से कहा अब मैं यहीं पर रहूंगा और यहां पर गांव में ही कोई दुकान खोलूंगा। अब मेरे खेत मुझे दे दो मैं उनकी देखभाल कर लिया करूंगा।

श्यामू बोला, कौन से खेत मित्र तो तुम मुझे अपने खेत बेच कर चले गए थे। तुम्हें परदेस में व्यापार के लिए धन की आवश्यकता थी।

रामू बोला, ऐसा कैसे हो गया मैं तो अपना धन लेकर परदेस गया था। मैं तो तुम्हें बंटाई  खेत पर देकर गया था। तुम्हें बेचकर नहीं गया था।

श्यामू बोला, यह देखो कागज।

रामू ने देखा कि उसके अंगूठे के निशान हैं। तब उसे यादि आया कि श्यामू ने उससे कागज पर अंगूठा लगाया था और कहा था यह साझेदारीनाम है कि मुझे अपने खेत पर बंटाई पर दे रहे हो।

रामू को समझ में आ गया कि श्यामू ने उसके खेत धोखे से हड़प लिए।

वह अब कुछ नहीं कर सकता था। वो शांत हो गया, उसने गांव में एक दुकान खोली और किसी तरह अपनी दुकान चलाने लगा।

कुछ समय बाद सरकार द्वारा बनाए गए सड़क के प्रोजेक्ट में की सीमा में वे खेत आ गए  जो श्यामू ने धोखे से रामू से हड़प लिए थे।

सरकार ने वे खेत अपने कब्जे में ले लिया मुआवजा देने के लिए सरकार ने श्यामू से दस्तावेज मांगे तो श्यामू ने जो दस्तावेज पेश किए गए वे फर्जी निकले। फर्जी दस्तावेज पेश करने के कारण श्यामू को जेल हो गई। रामू को पता चला तो उसने अपने खेत के कागज सरकार को दिखाएं और सरकार से उसे खेतों का मुआवजा मिल गया।

उधर श्यामू जेल में पड़ा पछता रहा था कि उसने अपने दोस्त के साथ धोखा क्यों किया। उसी का परिणाम उसे जेल की सजा के रूप में मिला।

कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी ।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/27711243

एक घना जंगल एक साम - राहगीरी को काटना साप साधू की संगति में - उपदेशकारी मता परिणाम, लोगों - का माप की 'टेल मारकर सताना - साधु का दुबारा आना-उपदेश - फुफकारी, लेकिन काटो मत 'सीया​

https://brainly.in/question/54482368

कहानी-लेखन • निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए : एक लड़की - अपना जन्मदिन अलग तरीके से मनाना का अनुभव करना। अपने लिए कुछ न लेना - दूसरों को बाँटना - खुशी ​

Similar questions