लघुपथन से आप क्या समझते है
Answers
जब किसी कारण से फेज व न्यूट्रल आपस में सीधे ही जुड़ जाए तो इसे परिपथ का लघुपथन कहते हैं। लघुपथन होने पर परिपथ में अत्यधिक विद्युत धारा बहती है जिससे घर के उपकरण गर्म होकर आग पकड़ सकते हैं और जल सकते हैं।
लघुपथन
स्पष्टीकरण:
कभी-कभी विद्युतमय तार तथा उदासीन तार के ऊपर चढ़ी रबर की विद्युतरोधी परत नष्ट हो जाती है, जिससे विद्युतमय तार व उदासीन तार एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं। उदासीन तार का प्रतिरोध कम होने के कारण बहुत अधिक मात्रा में विद्युत धारा विद्युतमय तार से उदासीन तार में बहनें लगती है, तथा विद्युत लाइन में आग लग जाती है, अतः। विद्युतमय तार तथा उदासीन तार के एक-दूसरे के सम्पर्क में आ जाने के कारण विद्युत धारा के अचानक प्रवाह को लघुपथन कहते हैं। लघुपथन के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
(1) दोनों तारों के आपस में जुड़े जाने की वजह से।
(2) संयोजक तारों पर घटिया विद्युत रोधन होने की वजह से।
(3) विद्युत स्विच व प्लगों में दोष होने के कारण। लघुपथन से बचने के उपाय-इससे बचने के लिए विद्युत परिपथ के गर्म तारों के साथ विद्युत फ्यूज का उपयोग किया जा सकता है।