लघु सुरधनु किसे कहा गया है
Answers
Answered by
0
लघु सुरधनु पक्षी के पंखों को कहा गया है।
व्याख्या :
देवसेना के गीत में कवि जयशंकर प्रसाद कहते हैं कि
लघु सुरधनु से पंख पसारे-शीतल मलय समीर सहारे।
अर्थात मलय पर्वत के ऊपर जो हवा बह रही है, उसी हवा के सहारे अपने नन्हें पंखों को पसारे हुए पक्षी बेहद सुंदर दिखायी दे रहे हैं। उनको देखकर ऐसा लगता है कि आसमान मे इंद्रधनुष निकल आया हो।
Similar questions