Social Sciences, asked by abhimanyusingh6811, 6 months ago

.. लघुउत्तरीय प्रश्न
1. भारत के लोगों की साक्षरता दर पर एक संक्षिप्त नोट लिखिए।​

Answers

Answered by nagajonnalagad46
1

Answer:

भारत में साक्षरता के मामले में पुरुष और महिलाओं में काफ़ी अंतर है जहा पुरुषों की साक्षरता दर 82.14 है वहीं महिलाओं में इसका प्रतिशत केवल 65.46 है। महिलाओं में कम साक्षरता का कारण परिवार और आबादी की जानकारी कमी है। भारत मे साक्षरता पहले के अपेक्षा काफी बेहतर हुई है। जहां तक मेरा मानना है कि आने वाले 15 से 20 सालों में भारत की वैश्विक साक्षरता दर 99.50 प्रतिशत होने की सम्भावना है।

Explanation:

विद्यालयों की कमी (भारत में लगभग 6 लाख स्कूल के कमरों की कमी है)

स्कूल में शौचालय आदि की कमी

जातिवाद (भारत में एक मुद्दा है)

गरीबी (अधिक जनसंख्या के कारण साक्षरता में कमी)

जागरूकता की कमी

Similar questions