लघु उत्तरीय प्रश्न
1. मज़दूर खुश क्यों था?
2. मजदूर की कल्पना मिट्टी में क्यों मिल गई ?
3. रईस की पालकी क्यों रुक गई?
4. पालकी से उतरकर रईस आराम क्यों करना चाहता था ?
5. बताइए, किसने कहा, किससे कहा
(क) 'सड़क सिर्फ तुम्हारी नहीं है।'
(ख) 'पाजियों को डंडे मारकर भगा दो।'
Answers
1. मज़दूर खुश क्यों था?
➲ मजदूर खुश इसलिए था क्योंकि उसके पास मजदूरी के दो आने पैसे थे और उसके दिल में आशा थी।
2. मजदूर की कल्पना मिट्टी में क्यों मिल गई ?
➲ मजदूर की कल्पना इसलिए मिट्टी में मिल गई क्योंकि बारात के साथ चल रहे नौकरों ने उसे रास्ते से हट जाने के लिए कहा।
3. रईस की पालकी क्यों रुक गई?
➲ रईस की पालकी इसलिए रुक गई थी, क्योंकि उसके सामने मजदूरों की टोली सामने पड़ गई थी।
4. पालकी से उतरकर रईस आराम क्यों करना चाहता था ?
➲ पालकी से उतर कर रईस इसलिए आराम करना चाहता था, क्योंकि मजदूरों की चीखें सुनकर उसका दिमाग खराब हो गया था।
5. बताइए, किसने कहा, किससे कहा
(क) 'सड़क सिर्फ तुम्हारी नहीं है।'
➲ मजदूर ने बारात के साथ चल रहे नौकरों से।
(ख) 'पाजियों को डंडे मारकर भगा दो।'
➲ रईस ने अपने नौकरों से
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○