Hindi, asked by singhmayank1462, 4 months ago

लघु उत्तरीय प्रश्न
class 7 chapter 17 भक्ति - पद
1. सूरदास ने अपने उपास्य-देव श्रीकृष्ण की तुलना किन-किन वस्तुओं से की है ?
2. सूरदास किसी अन्य देव की उपासना क्यों नहीं करना चाहते ?
3. हमारे कितने मन होते हैं ?
4. गोपियों ने किस बात की आशा लगा रखी है ?​

Answers

Answered by jhavidyanand
0

Answer:

गोपियाँ उद्धव को भाग्यवान कहते हुए व्यंग्य कसती है कि श्री कृष्ण के सानिध्य में रहते हुए भी वे श्री कृष्ण के प्रेम से सर्वथा मुक्त रहे। वे कैसे श्री कृष्ण के स्नेह व प्रेम के बंधन में अभी तक नहीं बंधे?, श्री कृष्ण के प्रति कैसे उनके हृदय में अनुराग उत्पन्न नहीं हुआ? अर्थात् श्री कृष्ण के साथ कोई व्यक्ति एक क्षण भी व्यतीत कर ले तो वह कृष्णमय हो जाता है। परन्तु ये उद्धव तो उनसे तनिक भी प्रभावित नहीं है प्रेम में डूबना तो अलग बात है।

Similar questions