लघु उत्तरीय प्रश्न
क. बजट की प्रमुख मद कौन-कौन सी होती हैं ?
Answers
Answer:
भारतीय बजट के प्रमुख दस्तावेज़ (Major Documents of Indian Budget)
वित्तमंत्री का भाषण
वार्षिक वित्तीय कथन
बजट का सार
वित्त विधेयक
बजट प्राप्तियाँ
बजट व्यय
अनुदान की माँग
Explanation:
बजट (फ्रांसीसी भाषा के शब्द bougette से व्युत्पन्न) धन (राजस्व) के आय और उसके व्यय की सूची को कहते हैं। व्यष्टि अर्थशास्त्र (macroeconomics) में अर्थसंकल्प एक महत्वपूर्ण अवधारणा (कांसेप्ट) है।
बजट 2020 संपादित करें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को संसद में वित्तीय वर्ष 2020-21(Financial Year 2020-21) के लिए केंद्रीय बजट 2020 (Union Budget 2020) पेश किया। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया दूसरा बजट है।बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट मुख्य रूप से तीन विषयों पर केंद्रित है:- महत्वाकांक्षी भारत, आर्थिक विकास और जिम्मेदार समाज। वित्त मंत्री ने कहा कि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
आयकर स्लैब