Social Sciences, asked by brothermunna799, 2 months ago

लघु उत्तरीय प्रश्ना
क) गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन को वापस लेने का फैसला क्यों लिया ?
ख) पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।
ग) सन् 1992 के संविधान संशोधन के पहले और बाद के स्थानीय शासन के दो महत्वपूर्ण अन्तर लिखिए
घ) धारणीयता का विषय विकास के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?
सीनती पन।​

Answers

Answered by itzbrainlyaarya
1

= लघु उत्तरीय प्रश्ना

क) गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन को वापस लेने का फैसला क्यों लिया ?

= गांधीजी ने 1920 में असहयोग आंदोलन शुरू किया था। परन्तु 1922 में गोरखपुर के चौरी-चारा में हिंसक घटना घटित हुई जिसके तहत भीड़ ने पुलिस थाने को आग लगा दी जिसमे 22 पुलिसकर्मी जलकर मर गए। इस घटना को देखते हुए महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का निर्णय किया|

________________________________

ख) पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।

= पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए? (i) पर्वतीय ढालो पर वृक्षारोपण द्वारा जल प्रवाह को रोक कर या धीमा करके। (ii) समोच्य जुताई द्वारा जल ऊपर से नीचे नहीं प्रवाहित होगा। (iii) पर्वतों पर सीढियाँ बनाकर, सीढ़ीदार कृषि कर।

________________________________

ग) सन् 1992 के संविधान संशोधन के पहले और बाद के स्थानीय शासन के दो महत्वपूर्ण अन्तर लिखिए

= 1992 से पहले :

(क) स्थानीय स्व-सरकारों उनको अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर उगाहने का कोई अधिकार नहीं था। (ख) स्थानीय स्व-सरकार में लगातार समय पर चुनाव नहीं होते थे। (ग) स्त्रियों के लिए स्थानीय स्व-सरकारों में कोई स्थान आरक्षित नहीं थे।

________________________________

घ) धारणीयता का विषय विकास के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

सीनती पन।

= विकास का मतलब केवल वर्तमान को खुशहाल बनाना ही नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाना भी है। धारणीयता का मतलब होता है ऐसा विकास करना जो आने वाले कई वर्षों तक सतत चलता रहे। यह तभी संभव होता है जब हम संसाधन का दोहन करने की बजाय उनका विवेकपूर्ण इस्तेमाल करते हैं।

________________________________

Here your answer I hope it will help you....

@itzbrainlyaarya ❣️

Mark me as brainliest....☺️

Similar questions