Computer Science, asked by sunnyahirwar53, 6 months ago

लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 5:- संचार किसे कहते हैं ?
प्रश्न 6:- संचार के स्वरूपों को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए?
प्रश्न 7:- दृश्य संचार क्या है उदाहरण सहित समझाइए?
प्रश्न 8:- अभिवादन और परिचय क्या है इसके प्रकार कौन-कौन से हैं?
प्रश्न 9:- प्रभावी संचार कौन-कौन से हैं ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 10:- सहायक क्रियाओं के साथ बंद प्रश्न की उदाहरण सहित तालिक
प्रश्न 11:- प्रश्न कितने प्रकार के होते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए !
पाना किया तिषणा किामे करते है ? दादा​

Answers

Answered by rakeshkushwaha379057
0

Answer:

5 Answer-> संचार प्रेषक का प्राप्तकर्ता को सूचना भेजने की प्रक्रिया है जिसमे जानकारी पहुंचाने के लिए ऐसे माध्यम (medium) का प्रयोग किया जाता है जिससे संप्रेषित सूचना प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों समझ सकें यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिस के द्वारा प्राणी विभिन्न माध्यमों के द्वारा सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं संचार की मांग है कि सभी पक्ष एक समान भाषा का बोध कर सकें जिस का आदान प्रदान हुआ हो, श्रावानिक (auditory) माध्यम हैं (जैसे की) बोली, गान और कभी कभी आवाज़ का स्वर एवं गैर मौखिक (nonverbal), शारीरिक माध्यम जैसे की शारीरिक हाव भाव (body language), संकेत बोली (sign language), सम भाषा (paralanguage), स्पर्श (touch), नेत्र संपर्क (eye contact) अथवा लेखन (writing) का प्रयोग संचार की परिभाषा है - एक ऐसी क्रिया जिस के द्वारा अर्थ का निरूपण एवं संप्रेषण (convey) सांझी समझ पैदा करने का प्रयास में किया जा सके इस क्रिया में अंख्या कुशलताओं के रंगपटल की आवश्यकता है अन्तः व्यक्तिगत (intrapersonal) और अन्तर व्यक्तिगत (interpersonal) प्रक्रमण, सुन अवलोकन, बोल, पूछताछ, विश्लेषण और मूल्यांकनइन प्रक्रियाओं का उपयोग विकासात्मक है और जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए स्थानांतरित है : घर, स्कूल, सामुदायिक, काम और परे.संचार के द्बारा ही सहयोग और पुष्टिकरण होते हैं[1] संचारण विभिन्न माध्यमों[2] द्बारा संदेश भेजने की अभिव्यक्ति है चाहे वह मौखिक अथवा अमौखिक हो, जब तक कोई विचारोद्दीपक विचार संचारित (transmit) हो भाव (gesture) क्रिया इत्यादि

6 Answer -> श्रोताओं की मन: स्थिति (सोचने के तरीके)- यह बहुत से कारकों द्वारा नियंत्रित होती हैं, जैसे - सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक पृष्ठभूमि, शिक्षा, आयु, स्त्री-पुरुष होना, अन्य पर्यावरणीय कारक जैसे – अधिगम और अन्य अवसर, साथ ही श्रोताओं की समझ और बोध का स्तर इत्यादि।

7 Answer-> Visual communication is the conveyance of ideas and information in forms that can be seen. Visual communication in part or whole relies on eyesight.

8 Answer -> अभिवादन परम्पराएँ स्थानों और संस्कृतियों के अधार पर बहुत भिन्न होती हैं लेकिन वे विश्व के हर सामाज में पाई जाती हैं। अभिवादन शारीरिक संकेत (मसलन नमस्ते या हाथ का हिलाना या सिर का झुकाना), बोलकर या इन दोनों को मिलाकर करा जाता है। पत्र या ईमेल जैसे लिखित संचार में भी अभिवादन व्यत्क्त करा जा सकता है।

9 Answer-> संचार किए जाने वाले विचार या संदेश को स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए। इसे इस तरह से शब्दबद्ध किया जाना चाहिए कि रिसीवर उसी चीज को समझता है जिसे प्रेषक बताना चाहता है। संदेश में कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। एक संदेश स्पष्ट, विरूपण और शोर से मुक्त होना चाहिए|

Similar questions