Hindi, asked by avtarmeena74, 1 year ago

लघु उत्तरीय प्रश्न -
निम्न प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए -
। प्र०1 पोशाक मनुष्यों को किस प्रकार बाँट देती है?
| प्र०2 अंगदोरजी क्या सुनकर आनंदित और आश्चर्य चकित हुए?
| प्र०3 लेखक ने उत्साह और लगन से अतिथि का स्वागत क्यों किया
प्र०4 कवि ने अनुसार ईश्वर ने किन-किन भक्तों का उद्धार किया?
प्र०5 बिगड़ी बात का क्या आशय है?​

Answers

Answered by shishir303
3

प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार इस प्रकार हैं।

(1)

पोशाक मनुष्य को अमीर और गरीब की श्रेणियों में बांट देती है, महंगी पोशाक पहनने वाला अमीर कहलात और साधारण कपड़े पहनने वाला गरीब कहलाता है।

(2)

अंगदोरजी के साथ लेखिका बचेन्द्रीपाल ने बेहद कठिन और विपरीत परिस्थितियों में बहुत कम समय में शिखर कैंप तक की यात्रा पूरी की थी, अंगदोर जी ने लेखिका से पूछा कि क्या वो थक गयी तो लेखिका ने जवाब दिया कि नही, ये सुनकर अंगदोरजी आनंदित और आशचर्यचकित रह गये।

(3)

लेखक शरद जोशी ने अतिथि का उत्साह और लगन से स्वागत ये सोचकर किया अतिथि एक दिन रहकर चला जायेगा।

(4)

कवि रैदास के अनुसार ईश्वर ने नीची जाति में जन्म लेने वाले, गरीब व्यक्ति, असहाय, निर्बलों का उद्धार किया है।

(5)

बिगड़ी बात का ये आशय है कि जो बात एक बार बिगड़ जाये वो बात दुबारा बन नही सकती है, अर्थात मन में जो अविश्वास कायम हो गया उसे मिटाया नही जा सकता, जैसे कि धागा के टूट जाने पर उसे गाँठ द्वारा जोड़ तो लिया जाता है, पर उसमें जो गाँठ पड़ जाती है उसे खत्म नही किया जा सकता, इसलिये किसी बात बिगड़ने से पहले संभाल लें।

Similar questions