Business Studies, asked by ayushkumawat16, 5 months ago

लघु उत्तरीय प्रश्न
व्यवसाय वित्त किसे कहते हैं? व्यवसाय को कोषों की आवश्यकता क्यों होती है? समझाइये।

Answers

Answered by Anonymous
3

व्यवसाय वित्त :

व्यवसाय के विभिन्न कार्यों के लिए धन की आवश्यकता को व्यावसायिक वित्त कहते हैं।

कोई भी व्यवसाय बिना पयार्प्त धन के कार्य नहीं कर सकता। उद्यमी जो पूँजी प्रारंभ में लगाता है, व्यवसाय के वित्त की पूरी आवश्यकता की पूर्ति के लिए पयार्प्त नहीं होती है। अतः व्यवसाय को कोषों की आवश्यकता होती है!

_______________________________

I hope it will help you ☺

Fóllòw Më ❤

Answered by Anonymous
4

किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए हमें धन अर्थात वित्त की आवश्यकता होती है।

यदि धन का उपयोग व्यवसाय को आगे बढ़ाने तथा व्यावसायिक तरीकों में किया जाता है तो इसे व्यावसायिक वित्त कहा जाता है।

किसी भी व्यवसाय के लिए धन की आवश्यकता मुख्यत संपत्ति के क्रय, विभिन्न दैनिक खर्चों के भुगतान, उत्पादन एवं बिक्री के बीच के समय की पूर्ति तथा अचानक होने वाले व्ययों की पूर्ति के लिए होती है।

व्यावसायिक वित्त को व्यापार के लिए वित्त की आवश्यकता की अवधि के अनुसार तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है-

अल्पकालीन वित्त

मध्यकालीन वित्त

दीर्घकालीन वित्त

I hope it helps you more! :)

Similar questions