Hindi, asked by rajendraahirwar62690, 10 months ago

लघु उद्योग विकास संगठन के बारे में बताइए​

Answers

Answered by rajni111singh111
32

Answer:

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक या सिडबी (Small Industries Development Bank of India) भारत की स्वतंत्र एक वित्तीय संस्था है जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की वृद्धि एवं विकास के लक्ष्य से स्थापित किया गया है। यह लघु उद्योग क्षेत्र के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास तथा इसी तरह की गतिविधियों में लगी अन्य संस्थाओं के कार्यां में समन्वयन के लिए प्रमुख विकास वित्तीय संस्था है। इसका मुख्यालय लखनऊ में है और समग्र देश में इसके कार्यालय हैं।भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) भारत की एक प्रमुख विकास वित्तीय संस्था है। इसका उद्देश्य पुनर्वित्त सुविधाएं और उद्योगों को अल्पकालिक ऋण प्रदान करना है। यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की शीर्ष वित्तीय संस्था के रूप में कार्य करता है। सिडबी इस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न संस्थाओं के समन्वय का भी कार्य करता है। सिडबी भारत सरकार के वित्तीय सेवाएँ विभाग के तहत काम करता है।

Answered by prakharuts015
0

Answer:

लघु उद्योग (छोटे पैमाने की औद्योगिक इकाइयाँ /small scale industries) वे इकाइयां हैं जो मध्यम स्तर के विनियोग की सहायता से उत्पादन प्रारम्भ करती हैं। इन इकाइयों मे श्रम शक्ति की मात्रा भी कम होती है और सापेक्षिक रूप से वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन किया जाता है। यह लघु उद्योग क्षेत्र के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास तथा इसी तरह की गतिविधियों में लगी अन्य संस्थाओं के कार्यां में समन्वयन के लिए प्रमुख विकास वित्तीय संस्था है। इसका मुख्यालय लखनऊ में है और समग्र देश में इसके कार्यालय हैं।भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) भारत की एक प्रमुख विकास वित्तीय संस्था है। इसका उद्देश्य पुनर्वित्त सुविधाएं और उद्योगों को अल्पकालिक ऋण प्रदान करना है। यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की शीर्ष वित्तीय संस्था के रूप में कार्य करता है। सिडबी इस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न संस्थाओं के समन्वय का भी कार्य करता है। सिडबी भारत सरकार के वित्तीय सेवाएँ विभाग के तहत काम करता है।

Explanation:

लघु उद्योग विकास संगठन (SIDO) SSI और सहायक और ग्रामीण उद्योग (ARI) विभाग का एक अधीनस्थ कार्यालय है। यह सीमित दायरे के उपक्रमों की उन्नति और सुधार के लिए दृष्टिकोण और परियोजनाओं को परिभाषित करने, योजना बनाने और जाँचने के लिए एक शिखर निकाय और नोडल कार्यालय के अलावा कुछ भी है।लघु उद्योग विकास संगठन (SIDO) लघु उद्योग एवं सहायक ग्रामीण उद्योग विभाग के तहत काम करने वाला एक संगठन है। लघु उद्योगों और ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहित करने, उनके विकास के लिए नीतियों और कार्यक्रमों का निर्माण करने, लघु उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित करने और उनकी निगरानी करने वाली यह एक शीर्ष निकाय और नोडल एजेंसी है।

#SPJ2

Similar questions