Hindi, asked by purnimapolimari3118, 23 days ago

लघु उद्योग विकास संगठन के कार्य लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
22

लघु उद्योग विकास संगठन के कार्य लिखिए :

1953 में लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना की गई थी |

लघु उद्योग के शिल्पकार अधिक निर्धन होते है और अपनी निर्धनता के कारण वह आवश्यक पूंजी नहीं जुटा पाते और साहूकार वह महाजन इन का मनचाहा शोषण करते है |  लघु उद्योग में 10 से 100 श्रमिक किसी छोटे कारखाने में उत्पादन कार्य करते है , जैसे माचिस लघु उद्योग |

लघु उद्योग घर में रहकर आसानी से शुरू कर सकते है | महिलाएं भी घर पर रह कर हस्त कला से बनी चीजों को तैयार कर सकती है | घर पर रह कर ही सिलाई , कढ़ाई , आचार , पापड़ बनाना आदि |

लघु उद्योग को शुरू करके आगे बढ़ सकते है और प्रगति की और जा सकते है | जब हम अपना उद्योग शुरू करते है तो हमारे बच्चों को भी उद्योग के माध्यम से रोजगार मिलता है |

Similar questions