लघु व कुटीर उद्योगों की सूची बनाइए तथा आपके आसपास चलने वाले किसी एक उद्योग की कार्य पद्धति के बारे में पता कर लिखिए
Answers
लघु व कुटीर उद्योगों की सूची बनाइए तथा आपके आसपास चलने वाले किसी एक उद्योग की कार्य पद्धति के बारे में पता कर लिखिए
कुटीर उद्योग : यह छोटे पैमाने के उद्योग है | यह उद्योग अपने परिवार की सहायता से अपने घर में चलाए जाते है , जैसे हस्तकला , कढ़ाई बुनाई आदि |
लघु उद्योग: लघु उद्योग में 10 से 100 श्रमिक किसी छोटे कारखाने में उत्पादन कार्य करते है , जैसे माचिस लघु उद्योग| महिलाएं घर में लघु उद्योग शुरू कर सकते है | महिलाएं भी घर पर रह कर हस्त कला से बनी चीजों को तैयार कर सकती है | घर पर रह कर ही सिलाई , कढ़ाई , आचार , पापड़ बनाना आदि |
लघु उद्योग कार्य पद्धति :
इन उद्योगों को कई बार पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध नहीं हो पाता है , जो मॉल इन्हें प्राप्त होता है , वह भी अच्छी किस्म का नहीं होता |
लघु उद्योग के शिल्पकार अधिक निर्धन होते है और अपनी निर्धनता के कारण वह आवश्यक पूंजी नहीं जुटा पाते और साहूकार वह महाजन इन का मनचाहा शोषण करते है|
कुटीर उद्योग कार्य पद्धति :
कुटीर उद्योग ग्रामीण तक ही सीमित रहता है , इसी कारण वह अपने सामान को बहार बेचने नहीं जा सकते |