लहरों के राजहंस नाटक में कितने अंक है
Answers
Answered by
3
“लहरों के राजहंस” नाटक में कुल तीन (3) अंक हैं।
“लहरों के राजहंस” नाटक मोहन राकेश द्वारा लिखा गया नाटक है। इस नाटक का प्रथम प्रकाशन 1963 में हुआ था। इस नाटक की कथावस्तु सांसारिक सुख और आध्यात्मिक शांति के पारस्परिक विरोध तथा इन परिस्थितियों के बीच खड़े हुए व्यक्तियों के द्वारा लिए गए निर्णय में होने वाले द्वंद्व से भरी हुई है। इस द्वंद्व में एक पक्ष स्त्री है तो दूसरा पक्ष पुरुष। इन दोनों के बीच पारस्परिक संबंधों का अंतर्विरोध दर्शाया गया है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions