Hindi, asked by neerajkumar12662, 5 months ago

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है मत करने वालों की कभी हार नहीं होती नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़कर गिरना गिरना गिरकर चढ़ना ना उतरकर उतरता है मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती मेहनत करने वालों की हार नहीं होती डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है ना जा कर खाली हाथ लौटकर आता है बढ़ता दूना विश्वास इस ईरान में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम
1साहस पाने के लिए क्या जरूरी है

2कौन कभी परिभाषित नहीं होता उदाहरण देकर स्पष्ट करें
3 सफल होने के लिए क्या अवश्य है काव्यांश के आधार पर लिखें ​

Answers

Answered by darshankumar36181
1

Explanation:

साहस पाने के लिए मैंने तो और विश्वास जरूरी है 2मेहनत कभी परिभाषित नहीं Hoti| 3 मेहनत और विश्वास सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है

please friend follow me

Similar questions