लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जाकर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। translate to english
Answers
Answered by
8
Answer:
The boat does not cross fearing the waves,
Those who try never give up.
When the little ant walks with the grain,
Climbing walls, slips a hundred times.
Confidence in the mind fills the veins,
Climbing, falling and climbing does not exist.
Hard work is not useless every time,
Those who try are never defeated.
The tuber dives into the Indus,
Go and come back empty handed.
Do not meet pearls in deep water,
Increasing double trust in this wonder.
Fist should not be empty every time
.
plz mark me brilliant
Similar questions