Li अपने समूह के अन्य सदस्यों से प्रबल अपचायक है कारण समझाइए
Answers
Answer:
Definition of quotation
1: something that is quoted
especially : a passage referred to, repeated, or adduced
Answer:
लिथियम अपने समूह के दूसरे सदस्यों से प्रबल अपचायक इसलिए है क्योंकि लीथियम का जलयोजन एंथैल्पी का मान अधिकतम होता है, इसके कारण इसका E⊖ मान बेहद कम यानि उच्च ऋणात्मक होता है जो इसके प्रबलतम अपचायक होने का मुख्या कारण है। क्षार धातुएँ प्रबल अपचायक होत हैं, जिनमें लीथियम प्रबलतम एवं सोडियम दुर्बलतम अपचायक होता है।
Explanation:
लिथियम एक रासायनिक तत्व है। साधारण परिस्थितियों में यह प्रकृति की सबसे हल्की धातु और सबसे कम घनत्व-वाला ठोस पदार्थ है। रासायनिक दृष्टि से यह क्षार धातु समूह का सदस्य है और अन्य क्षार धातुओं की तरह अत्यंत अभिक्रियाशील (रियेक्टिव) है, यानि अन्य पदार्थों के साथ तेज़ी से रासायनिक अभिक्रिया कर लेता है। यदी इसे हवा में रखा जाये तो यह जल्दी ही वायु में मौजूद ऑक्सीजन से अभिक्रिया करने लगता है, जो इसके शीघ्र ही आग पकड़ लेने में प्रकट होता है। इस कारणवश इसे तेल में डुबो कर रखा जाता है। तेल से निकालकर इसे काटे जाने पर यह चमकीला होता है लेकिन जल्द ही पहले भूरा-सा बनकर चमक खो देता है और फिर काला होने लगता है। अपनी इस अधिक अभिक्रियाशीलता की वजह से यह प्रकृति में शुद्ध रूप में कभी नहीं मिलता बल्कि केवल अन्य तत्वों के साथ यौगिकों में ही पाया जाता है।[1] अपने कम घनत्व के कारण लिथियम बहुत हलका होता है और धातु होने के बावजूद इसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है।