Hindi, asked by zara9576, 1 year ago

Life yani ky hota hai life kaise jihi jati hai

Answers

Answered by vidhyabarud
1

Answer: LIFE literally means "the ability to grow and produce new forms that distinguishes living from dead " Life matlab zindagi.

ये जिसको मिलती है और जो इसे खुशी से जीते हैं, वे बहुत किस्मत वाले होते हैं | जिंदगी में कभी खुशी के पल मिलते हैं तो कभी दु:खी के लेकिन जो दु:ख में भी कहीं न कहीं सुख ढूँढ लेते हैं वे असली में जीवन जीते हैं | जिंदगी एक परीक्षा के समान है | और जो इस परीक्षा में सफल होते हैं ,सफलता उनके चरण चूमती है| जो विषम परिस्थिति में भी साहस और बुद्धि से काम लेते हैं वे सफलता प्राप्त कर लेते हैं | एक अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए अनुशासन एक आवश्यक अंग है | अनुशासन के बिना जीवन लक्ष्यहीन बन जाता है |" समय का बजट बनाना जिसने सीख लिया उसने जीने की कला सीख ली, सुख और समृद्धि के भंडार की कुंजी प्राप्त कर ली |"

Best of luck for your life......

Live long

Hope helps you

Plz plz mark as the brainliest

Similar questions