Hindi, asked by pemas3450, 1 year ago

Lines on kangaroo in hindi

Answers

Answered by phonix1
5

कंगारू आस्ट्रेलिया में पाया जानेवाला एक स्तनधारी पशु है। यह आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु भी है। कंगारू शाकाहारी, धानीप्राणी (मारसूपियल, marsupial) जीव हैं जो स्तनधारियों में अपने ढंग के निराले प्राणी हैं। इन्हें सन्‌ 1773 ई. में कैप्टन कुक ने देखा और तभी से ये सभ्य जगत्‌ के सामने आए। इनकी पिछली टाँगें लंबी और अगली छोटी होती हैं, जिससे ये उछल उछलकर चलते हैं। पूँछ लंबी और मोटी होती है जो सिरे की ओर पतली होती जाती है।

Answered by riyababla2006
3

Answer:

कंगारू आस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक स्तनधारी पशु है।

यह एक शाकाहारी जीव है जो घास-पत्ते खाकर जीवन निर्वाह करता है।

यह आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है और केवल यहीं पाया जाता हैं।  

यह मुख्य रूप से लाल तथा ग्रे रंग के होते हैं।  

इसके एक जोड़ी बड़े-बड़े कान तथा एक मोटी तथा लम्बी पूँछ होती है।  

इनके अगले पैर छोटे तथा पिछले पैर बहुत विशाल होते हैं।  

कंगारू के पेट के निचले भाग में एक थैली रहती है।

कंगारू अपने बच्चों को इसी  खाल में बने थैले में रखता है।

यह अपने पिछले पैरों तथा पूँछ का प्रयोग अपनी रक्षा में करते हैं।  

कंगारू सामाजिक प्राणी होते हैं जो समूह बनाकर रहते हैं।  

कंगारू अपनी पूँछ को टेककर ऐसे बैठे रहते हैं मानों कुर्सी पर बैठे हों।  

यह एकमात्र ऐसे स्तनधारी जीव है उछल-उछलकर चलते हैं।  

कंगारू हमेशा आगे की ओर ही चलता है, पीछे कभी नहीं चलता।

Similar questions