Hindi, asked by malhotraramyakshi, 3 months ago

lines on titer in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
4

                 ✬  Short essay on Tiger in Hindi ✬

  पिछले कुछ वर्षों में बाघों की संख्या  वृद्धि भारत की विविधता के बेहतर होने का प्रमाण हैं यह दिखाता है के हम जलवायु परवर्तन को लेकर गंभीर हैं किन्तु अभी हमें इसकेलिए और काम करने की जरूरत है देश में बाघों की संख्या सन 2011 में जहां 1706 थी वहीँ यह 2014 में बढ़कर 2226 हो गयी दुनिया के 70 फीसदी बाघ हमारे देश में रहते हैं। जिस संख्या में पिछले चार वर्षों में वृद्धि हुई है।

अपने देश में खतरे में पड़ी प्रजातियों के संरक्षण के लिए वर्ष 1972 में वाइल्ड लाइफ प्रोजेक्ट लाया गया इसके 2 वर्ष बाद यानि 1974 में कार्बेट नेशनल पार्क के साथ बाघ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई कॉर्बेट समेत 9 टाइगर रिज़र्व बनाये गए किन्तु टाइगर के संरक्षण के लिए इतना सब कुछ काफी नहीं था हालांकि के अब देशभर में 50 टाइगर रिज़र्व  हैं।

बाघ बिल्ली प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर है एक व्यस्क बाघ का वजन 300 किलोग्राम तक हो सकता है एक शोध के अनुसार एक बाघ केवल 26 वर्षों तक जीवित रह पाता है। बाघ एक शिकारी जीव है  जैसे तेज़ पंजे, ताकतवर पैर , बड़े व नुकीले दांत और ताकतवर जबड़े एक साथ काम करते हैं। बाघों को बहुत ज्यादा भोजन की जरूरत पड़ती है  बाघ को एक दिन में 40 किलोग्राम तक मांस की जरूरत पड़ती है

दुनिया में बाघ की केवल 8 प्रजातियां हुआ करती थीं किन्तु अब सिर्फ 5 प्रजातियां हे बचीं हैं इसकी तीन प्रजातियों की 9 उपप्रजातियां विलुप्त हो चुकीं हैं। पांच प्रजातियों में से रॉयल बंगाल टाइगर, साइबेरियन, मलायन टाइगर, इंडो -चाइनीस और सुमात्रा प्रजाति के टाइगर बचे हैं। जबकि बाली, जावा  की प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं।

2010 में  रूस के सेंट पीटरस्बर्ग में हुए बाघ सम्मेलन में 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे मनाने का निर्णय लिया गया इस सम्मेलन में 13 देशों ने भाग लिया था  2022 तक बाघों की दोगुनी बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा। बाघ जंगल के स्वास्थ्य एवं शाकाहारी वन्य प्राणियों की उपलब्धता दरसाते हैं जहां जंगल अच्छा होगा वहां बाघ होगा।

Similar questions