Hindi, asked by gurwindergill3p8pv9d, 1 year ago

Ling badlo of Balwan in Hindi​

Answers

Answered by ItzMysticalBoy
38

लिंग बदलने का नियम।

वान से वती करके पुल्लिंग से स्त्रीलिंग करना ।

पुल्लिंग - स्त्रीलिंग

बलवान - बलवती

Mark my answer as brainlist if you understand my process and answer.

Jay Mahakal

Answered by bhatiamona
17

Answer:

बलवान का लिंग होगा बलवती।

लिंग उस संदर्भ में प्राप्त होता है। जिससे किसी प्राणी की जाति का पता चलता है अर्थात उस व्यक्ति के लिंग का पता चलता है कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति। लिंग से ही स्त्री-पुरुष का भेद निर्धारण होता है।

जैसे उदाहरण के लिए पुरुष जाति के लिंग होंगे... बकरा, बैल, लड़का, शेर, घोड़ा, मोर, पिता, भाई आदि।

स्त्री जाति के लिंग होंगे.... गाय, बकरी, मोरनी, लड़क, मात, बहन, घोड़ी, शेरनी, आदि।

लिंग तीन प्रकार के होते हैं...

  • पुल्लिंग
  • स्त्रीलिंग
  • नपुंसकलिंग

पुल्लिंग लिगं से यह ज्ञात होता है कि वह प्राणी पुरुष जाति का है|

स्त्रीलिंग लिगं से यह ज्ञात होता है कि वह प्राणी स्त्री जाति की है।

नपुंसक लिगं से निर्जीव वस्तुओं के लिये प्रकट किया जाता है।

Similar questions