Hindi, asked by Kiratbrar, 11 months ago

ling badlo of sadhu

Answers

Answered by AngelicSmiles
69

Answer:

sadhu ka striling sadhvi hoga...

Hope it helps you..

Answered by vikasbarman272
0

साधु शब्द का स्त्रीलिंग शब्द होगा साध्वी।

  • यदि हम देखे तो कुछ शब्द स्वतंत्र रूप से स्त्रीलिंग और पुल्लिंग , स्त्री - पुरुष के स्वयं में ही जोड़े होते हैं । कुछ पुल्लिंग शब्दों के स्त्रीलिंग बिल्कुल उनके विपरीत होते हैं (उल्टे)।
  • यदि देखें तो लिंग का शाब्दिक अर्थ होता है पहचान का साधन। शब्द के जिस रूप से यह जाना जाता है कि वर्णित वस्तु या व्यक्ति पुरुष है या स्त्री, उसे लिंग कहते हैं ।
  • लिंग संज्ञा का गुण होता है अतः हर संज्ञा शब्द या तो पुल्लिंग होता है या स्त्रीलिंग होता है। लिंग के द्वारा संज्ञा सर्वनाम ,विशेषण आदि शब्दों की जाति का बोध लिंग के अनुसार ही होता है।
  • हिंदी व्याकरण के अनुसार लिंग दो प्रकार के होते हैं पुल्लिंग और स्त्रीलिंग।
  • लिंग शब्द को संस्कृत भाषा के एक शब्द से लिया गया है। जिसका अर्थ तात्पर्य होता है । 'चिन्ह' या 'निशान' जिससे उसकी पहचान की जाए।
  • जैसा कि हमें शब्द दिया गया है- साधु । साधु से हम पता चलता है कि यह पुल्लिंग है और इसके विलोम लिंग होता है साध्वी यह स्त्रीलिंग है।

For more questions

https://brainly.in/question/9916727

https://brainly.in/question/5015518

#SPJ3

Similar questions