Hindi, asked by pd4704, 10 months ago

Ling ke roop udharadh sahit spasht kariye

Answers

Answered by jayathakur3939
1

                             लिंग के रूप

लिंग के विभिन्न रूपों के बारे में जानने से पहले जानना ज़रूरी है कि लिंग क्या होता है?

लिंग की परिभाषा :- संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।

उदाहरण के लिए :-  माता, पिता, यमुना, शेर, शेरनी, दादा, दादी, बकरा, बकरी  

लिंग के दो रूप हैं

(1) पुल्लिंग :- जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उन्हें पुल्लिंग शब्द कहते हैं ।

जैसे :-  पिता, भाई, लड़का, पेड़, शिव, हनुमान, बैल ।

(2) स्त्रीलिंग :- जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं ।

जैसे :-  माता, बहन, यमुना, गंगा, नारी ,लड़की, लक्ष्मी, गाय ।

 लेकिन कुछ शब्द ऐसे भी हैं जो पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों मे एक समान प्रयुक्त होते है :–

मित्र, शिशु, पवन, बर्फ, चित्रकार, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, डाक्टर, प्रिंसिपल, मैनेजर ।

Similar questions