Ling ke roop udharadh sahit spasht kariye
Answers
लिंग के रूप
लिंग के विभिन्न रूपों के बारे में जानने से पहले जानना ज़रूरी है कि लिंग क्या होता है?
लिंग की परिभाषा :- संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।
उदाहरण के लिए :- माता, पिता, यमुना, शेर, शेरनी, दादा, दादी, बकरा, बकरी
लिंग के दो रूप हैं
(1) पुल्लिंग :- जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उन्हें पुल्लिंग शब्द कहते हैं ।
जैसे :- पिता, भाई, लड़का, पेड़, शिव, हनुमान, बैल ।
(2) स्त्रीलिंग :- जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं ।
जैसे :- माता, बहन, यमुना, गंगा, नारी ,लड़की, लक्ष्मी, गाय ।
लेकिन कुछ शब्द ऐसे भी हैं जो पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों मे एक समान प्रयुक्त होते है :–
मित्र, शिशु, पवन, बर्फ, चित्रकार, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, डाक्टर, प्रिंसिपल, मैनेजर ।