Linux oprating main MV kya show leta hai
Answers
Answer:
क्या आपको पता है की Linux क्या है? हम इस लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या इस्तमाल कर सकते हैं? चाहे आप कोई भी gadgets ले लो smartphones से cars तक, supercomputers या फिर आपके home appliances, ये Linux की operating system हर जगह में मेह्जुद है. हमें भले ही इसके विषय में इतनी जानकारी न हो लेकिन हम इसका इस्तमाल हमेशा कर रहे हैं.
Linux को आये हुए करीब 30 सालों से भी ज्यादा हो चुके हैं. करीब मध्य 90s में ये हमारे बिच सबसे पहले आया. और तब से ही इसके उपयोगिता के कारण इसने प्राय सभी devices में पूरी तरह से अपनी तानासाह कायम करी है और आगे करते भी रहेगी. जिन लोगों ने Linux operating system को पहले इस्तमाल किया होगा तो उन्हें इसके उपयोगिता के बारे में पता ही होगा लेकिन जो लोग इससे अभी तक भी परिचित नहीं हैं, तो मैं उन लोगों को ये बता देना चाहता हूँ की इन्हें हम प्राय सभी devices में इस्तमाल करते हैं जिन्हें हम आम तोर से इस्तमाल करते हैं. इसके साथ ये करीब करीब पूरी internet के servers में इस्तमाल में लाया जाता है, यहाँ तक की Stock exchanges में भी.
मुख्य रूप से ये ज्यादा reliable, secure और error-free operating system होने के कारण ही लिनक्स कर्नेल को सभी इस्तमाल करना चाहते हैं. और एक बात ये पूरी तरह से open source है और free भी, जो की developers को इसे अपने तरीके से customize करने में help करता है. तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Linux क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे की आपको भी इस बेहतरीन open source operating system के विषय में पूरी जानकारी हो. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये Linux क्या होता है.
hii me Muskan Kumawat ❤️How are you ❤️