Lion and mouse story in sunlit
Answers
Answer:
story with colourful pic☺☺☺☺☺
एक बार एक शेर जंगल में पेड़ के नीचे बड़े आराम से सो रहा था। उस पेड़ में एक चूहे की विरल थी जैसे ही चूहे ने देखा के शेर बड़े आराम से सो रहा है तो उसने मन ही मन सोचा क्यों ना शेर के ऊपर चढ़कर कूदा जाए बड़ा मज़ा आएगा और Lionशेर तो सो भी रहा है इसे कौन सा पता चलेगा चूहा शेर के उपर चढ़कर कूदने लगा। थोड़ी देर बाद शेर की आंख खुल गयी। शेर को चूहे पर बहुत गुस्सा आया उसने गुस्से में चूहे को अपने पंजे में पकड़ लिया चूहा बहुत डर गया जैसे ही शेर चूहे को मारने लगा चूहे ने कांपती हुई आवाज़ में बोला शेर महाराज मुझे माफ़ कर दीजिए मुझसे भूल हो गयी है। यदि आप मुझे जाने देंगे तो आपका बहुत उपकार होगा मुझपर और किसी दिन में भी आपके काम आ सकता हूँ। शेर को चूहे पर दया आ गयी उसने चूहे को जाने दिया परन्तु शेर ने मन ही मन सोचा के भला यह छोटा सा जानवर मेरे क्या काम आएगा।
दिन गुजरते गए एक दिन एक शिकारी जंगल में शिकार की तलाश में आया और शिकारी ने बड़ी ही चालाकी से उस शेर को अपने जाल में कैद कर लिया शेर जाल से निकलने को पूरी कोशिश कर रहा था और पूरे ज़ोर -जोर से दहाड़ रहा था। शेर की आवाज़ को सुनते ही चूहे को लगा के शेर किसी मुसीबत में है इसीलिए चूहा तुरंत वहां पहुंचा यहां शिकारी ने शेर को कैद कर रखा था। शेर को जाल में फंसा देखकर चूहे ने तुरंत अपने नुकीले दांतों से जाल को कुतरना शुरू कर दिया। और शेर को जाल से बाहर निकाल लिया। शेर ने चूहे का शुक्रिया अदा किया। उस दिन से शेर को समझ में आ गया था के किसी भी प्राणी की काबलियत उसके छोटे बड़े शरीर से नहीं होती