Lipik pad ke liye avedan patra hindi
Answers
Answer:
प्रति,
विषयः- लिपिक पद हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर,
सहविनय निवेदन है की मुझे दैनिक भास्कर पत्र मे प्रकाषीत विज्ञापन के माघ्यम से यह ज्ञात हुआ है की,आप के कार्यालय मे लिपिक का एक पद रिक्त है, मै लिपिक के उस पद हेतु आवष्यक यौग्यताऐ रखता हुॅ। मैने हिन्दी एवं अॅगेजी की टंकण परीक्षा भी उत्तीर्ण की है तथा स्नातक की उपाधी धारक हुॅ व लिपिकीय कार्य का अनुभव रखता हुॅ। मेरी इन सारी यौग्यताओं एवं अनुभवों को देखते हुये मेरा आप से मेरा नम्र निवेदन है की मुझे आपकी सेवा का अवसर प्रदान करने की कृपा करे। आवेदन पत्र के साथ मेरी षैक्षणिक यौग्यता व अनुभव प्रमाण पत्र भी संलग्न है।
धन्यवाद,
स्थानः- सदर, बैतूल
दिनॉकः- 22/03/2019
आवेदक
मनोज कुमार नागले
मोबाइल नंबर-9754093383
Explanation:
Answer:
सेवा में,
प्रबंधक,
------------बैंक ,
जगह का पूरा पता ,
नई दिल्ली।
विषय: लिपिक पद के आवेदन हेतु पत्र।
महोदय,
दिनांक................ के 'रोजगार-पत्र' में प्रकाशित विज्ञापन से मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके कार्यालय में एक लिपिक के पद रिक्त है। में इस पद हेतु आवेदन-प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षिक और वैयक्तिक योग्यताओं से संबंधित विवरण इस प्रकार है-
नाम : चाँद
पिता का नाम : श्री सूरज पाल
जन्म-तिथि : --/--/----
पता : .........................
शैक्षिक योग्यताएँ
1. दसवीं : सी.बी.एस.ई बोर्ड से 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण।
2. बारहवीं : सी.बी.एस.ई बोर्ड से 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण।
3. बी.कॉम : दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से 75 प्रतिशत लेकर उत्तीर्ण
4. कंप्यूटर ट्रेनिंग : 1 वर्ष का डिप्लोमा सरकारी संस्थान से।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्त किया गया तो मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
चाँद
दिनांक..................
Explanation:
plz... mark me as brainlist.