Hindi, asked by lakshi64, 1 year ago

list of aagat shabd (50 words in hindi)

Answers

Answered by tejasmba
328

जो शब्द दूसरी भाषाओं से हिंदी में आए हैं, उन शब्दों को आगत शब्द या विदेशी शब्द कहा जाता है। विदेशी जातियों के संपर्क से उनकी भाषा के बहुत से शब्द हिन्दी भाषा में प्रयुक्त हुए हैं।

उदाहरण –

अंग्रेजी – साइकिल, डॉक्टर, टेलीविज़न, रेडियो, गैस, डायरी, स्कूल, टैक्सी, अफ़सर, पैसिंल, कॉलेज

अरबी और फारसी – बाज़ार, रिश्वत, मालिक, गरीब, क़ानून, दरोगा, कत्ल, औलाद, कलम, जमींदार

फ्रांसीसी – काजू, क़ारतूस, अंग्रेज़, पुलिस, कार्टून, इंजीनियर, कर्फ्यू, बिगुल

पुर्तगाली- गमला, चाबी, तिजोरी, अचार, कारतूस, तौलिया, फीता, साबुन, तंबाकू, कॉफी, कमीज, अलमारी, इस्तरी, कप्तान, गोदाम, नीलाम, पादरी, संतरा, बाल्टी

चीनी- तूफान, लीची, चाय, पटाखा

जापानी – रिक्शा

यूनानी- टेलीफोन, टेलीग्राफ


lakshi64: thx :)
tejasmba: welcome
Answered by bluecolor
88
महत्त्वपूर्ण तथ्य =>­  ‘क’ , ‘ख़’ और ‘ग़’ में नुक्ते का प्रयोग अनिवार्य न होकर ऐच्छिक है। जबकि ­ 

‘ज़’ तथा ‘फ़’ में जब नुक्ता लगता है तो उर्दू तथा अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं के शब्द बनते हैं।

‘ज़’ से युक्त उर्दू के शब्द ¹ कर्ज़ , ताज़ा , ज़िंदगी ,ज़िल्लत तथा ज़मानतआदि ।

(  जर्रा => थोड़ा और ज़र्रा => बुढ़ापा )
‘ज़’ से युक्त अंग्रेज़ी के शब्द ¹ रोज़ , इज़ , ज़ीरो , प्राइज़ तथा न्यूज़ आदि ।
‘फ़’ से युक्त उर्दू के शब्द ¹ फ़रियाद , फ़तवा ,फ़न , काफ़िला तथा फ़साद आदि ।
‘फ़’ से युक्त अंग्रेज़ी के शब्द ¹ कफ़ , फ़ेल , फ़ाइट ,फ़ाइन तथा फ़ादर आदि ।

उदाहरण –

अंग्रेजी – साइकिल, डॉक्टर, टेलीविज़न, रेडियो, गैस, डायरी, स्कूल, टैक्सी, अफ़सर, पैसिंल, कॉलेज

अरबी और फारसी – बाज़ार, रिश्वत, मालिक, गरीब, क़ानून, दरोगा, कत्ल, औलाद, कलम, जमींदार

फ्रांसीसी – काजू, क़ारतूस, अंग्रेज़, पुलिस, कार्टून, इंजीनियर, कर्फ्यू, बिगुल

पुर्तगाली- गमला, चाबी, तिजोरी, अचार, कारतूस, तौलिया, फीता, साबुन, तंबाकू, कॉफी, कमीज, अलमारी, इस्तरी, कप्तान, गोदाम, नीलाम, पादरी, संतरा, बाल्टी

चीनी- तूफान, लीची, चाय, पटाखा

जापानी – रिक्शा

यूनानी- टेलीफोन, टेलीग्राफ
Similar questions