लक्ष्मी के भक्तिन बनने की प्रक्रिया क्यों मर्मस्पर्शी है ? अपने शब्दों में उत्तर दीजिए।
Answers
¿ लक्ष्मी के भक्तिन बनने की प्रक्रिया क्यों मर्मस्पर्शी है ? अपने शब्दों में उत्तर दीजिए।
✎... लक्ष्मी के भक्तिन बनने की प्रक्रिया इसलिए मर्मस्पर्शी है, क्योंकि लक्ष्मी का जीवन बेहद दुखों से भरा हुआ था। उसने मात्र 36 वर्ष की आयु में ही अपने पति को खो दिया था, यानी वह विधवा हो गई थी। उसके पति की मौत के बाद उसके रिश्तेदार उसकी सारी संपत्ति को हड़प कर लेना चाहते थे, इसी कारण वह लक्ष्मी पर दूसरी शादी का जोर देने लगे ताकि उसकी दूसरी शादी करके वह लक्ष्मी की सारी संपत्ति हड़प लें, लेकिन लक्ष्मी ने ऐसा करने से मना कर दिया। लक्ष्मी ने अपने बड़े जमाई को घरजमाई बना कर रखा लेकिन वह भी जल्दी ही मृत्यु को प्राप्त हो गया। समय पर लगाना चुका पाने के कारण उसे धूप में खड़े रहने की सजा भी मिली थी और इस अपमान के कारण वह अपने गाँव को छोड़ कर शहर चली आई। शहर आकर वह लेखिका से मिली और लेखिका के पास सेविका बन गई। लेखिका ने ही उसकी वेशवूषा देखकर उसका नाम भक्तिन रख दिया। इसी कारण लक्ष्मी के भक्तिन के प्रक्रिया मर्मस्पर्शी है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
भक्तिन की सेवा धर्म में किस से तुलना की गई है और क्यों?
https://brainly.in/question/21439190
‘भक्तिन वाक्पटुता में बहुत आगे थी ।‘ ‘ भक्तिन’ पाठ के आधार पर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/31081587
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○