Social Sciences, asked by dhadhwalridhima, 1 month ago

लक्ष्मी लाकरा ने किस पद को पास किया​

Answers

Answered by shishir303
6

➲ लक्ष्मी लाकरा ने रेलवे इंजन ड्राइवर के पद को प्राप्त किया था।

⏩ लक्ष्मी लाकरा पहली ऐसी महिला हैं, जो भारतीय रेल में रेल इंजन ड्राइवर बनीं। यह महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणाप्रद उदाहरण था। इससे पहले किसी भी महिला ने भारतीय रेल का इंजन नहीं चलाया था। लक्ष्मी लाकरा झारखंड के आदिवासी समुदाय से आने वाली एक महिला थींं। उनका परिवार बेहद गरीब था। उन्होंने कड़ा संघर्ष कर पहले शिक्षा हासिल की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा हासिल किया और उत्तर रेल्वे बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारत की पहली महिला इंजन चालक बनने का श्रेय हासिल किया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by khemrajkhablas
0

Answer:

ygjBBCcnhfvkwjcvkxhchkxruxktdtkfrustideysdgk

Similar questions