Hindi, asked by sahotamishu77, 3 months ago

लक्ष्मण के जीवित होने की खबर सुनकर रावण किसके पास गय​

Answers

Answered by harishpandey83072
0

लक्ष्मण के जीवित होने की खबर सुनकर रावण किसके पास गय

Answered by shishir303
0

लक्ष्मण के जीवित होने की खबर सुनकर रावण किसके पास गया।

लक्ष्मण के जीवित होने की खबर सुनकर रावण सबसे पहले कुंभकर्ण के पास गया। इंद्रजीत यानी मेघनाथ द्वारा युद्ध में घायल किए जाने के बाद जब लक्ष्मण जब जीवित बच गए तो रावण को चिंता हुई। वह अपने छोटे भाई कुंभकर्ण से मदद मांगने के लिए कुंभकरण के पास गया। उसने कहा कि अब इस भूमि को तुम्हारी जरूरत है और भाई होने के नाते मेरी मदद करो। तब कुंभकर्ण ने रावण की मदद करने की बात स्वीकारी और वह युद्ध के मैदान में आ गया। रावण को अपने पुत्र इंद्रजीत की चिंता हो रही थी क्योंकि उसे अब लग रहा था कि लक्ष्मण जीवित बच गए हैं तो अब वह इंद्रजीत नही छोड़ेंगे। आखिर में ऐसा हुआ भी लक्ष्मण ने ही इंद्रजीत यानि मेघनाद का वध किया।

#SPJ3

Learn more:

मार्ग में सीता का विलाप किसने सुना?

https://brainly.in/question/32713652

भगवान राम ने अपनी पहली दीवाली कहाँ मनाई थी?

https://brainly.in/question/16482763

Similar questions