Hindi, asked by vanshikajaswani18, 7 months ago

लक्ष्मण के कटु वचनों को भी मुदुवाणी क्यों कहा गया हैl pls reply it's urgent .I'll mark the correct one brainliest​ ​

Answers

Answered by pinki12
0

Answer:

लक्ष्मण के कटु वचनों को भी मृदु वाणी इसलिए कहा गया है क्योंकि-

1. लक्ष्मण कटु वचन भी मुनि की शिष्टता को ध्यान में रखकर बोल रहे थे.

2. उनके प्रत्येक वचन में तर्क था, वह कोई भी तर्कहीन बात नहीं कर रहे थे.

3. उनके द्वारा बोले गए वचनों में शालीनता भी थी.

4. लक्ष्मण सीधे-सीधे मुनि पर दोषारोपण नहीं कर रहे थे अपितु उन्होंने इसके लिए व्यंग्य का सहारा लिया. व्यंग की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसको कहने वाला रूखे स्वभाव से नहीं अपितु बड़े प्रेम भाव से अपनी बातों से सामने वाले पर तीखा प्रहार कर सकता है.

5. वे बार-बार बीच-बीच में अपनी बातों के लिए मुनि से क्षमा भी मांग रहे थे.

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

THNX IN ADVANCE

Similar questions