Hindi, asked by ishaSingh2016, 8 months ago

लक्ष्मण के कठोर वचन की परशुराम पर क्या प्रतिक्रिया हुई​

Answers

Answered by shishir303
1

लक्ष्मण के कठोर वचन सुनकर परशुराम बहुत क्रोधित हो उठे। उनके कटु वचन से परशुराम को इतना क्रोध आ गया कि उन्होंने तुरंत अपना फरसा हाथ में लिया। वह अपने फरसे को हवा में लहराते हुए बोले तुम मुझे बार-बार क्रोध दिला कर अपनी मृत्यु को आमंत्रित कर रहे हो। इतने कठोर एवं व्यंग्यपूर्ण वचन बोलने वाला बालक वध करने के योग्य ही है। यदि मेरे हाथों से इसका वध हो गया तो कोई मुझे दोष नहीं देना। मैं अब तक इसे बालक समझकर क्षमा किए जा रहा था। लेकिन अब मुझे लगता है यह उद्दंड बालक सजा के योग्य है और इसकी मृत्यु निकट है।  

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions