Hindi, asked by saurav4701, 1 month ago

लक्ष्मण का विवाह किसके साथ हुआ ?

Answers

Answered by waseemahmadwa8607249
0

Answer:

raam ke chote bhai laxman ka vivah urmila ke sath Hua tha

Answered by dholpuriyalalita
1

Answer:

भगवान राम के अनुज थे 'लक्ष्मण' जो 14 वर्ष के वनवास के समय उनके हमेशा साथ रहे. श्रीराम भगवान विष्णु के अवतार थे तो लक्ष्मण जी 'शेषनाग' के अवतार थे. लक्ष्मण जी की पत्नी का नाम 'उर्मिला' था. उनके दो पुत्र थे एक पुत्री थी उनका नाम था 'अंगद' और 'चंद्रकेतु' और पुत्री का नाम था 'सोमदा'.

लक्ष्मण जी का विवाह माता सीता की बहिन उर्मिला से हुआ था. लेकिन वनमाला भी उनकी अर्धांगिनी थीं. हिंदू पौराणिक ग्रंथों में उल्लेखित किंवदंती के अनुसार त्रेतायुग में महीधर नाम का राजा था. उसकी पुत्री का नाम वनमाला था. वनमाला ने बचपन में ही संकल्प लिया कि वो लक्ष्मण जी से विवाह करेंगी.

एक दिन वह अपनी सखियों के साथ वनदेवता की पूजा करने के लिए गईं. वह वन में उस बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचीं जहां कभी राम, सीता और लक्ष्मण रह चुके थे. उन्होंने अपनी सखियों को वन विचरण करने भेज दिया और वनमाला उसी बरगद के नीचे आत्महत्या करने लगीं. संयोगवश वहां लक्ष्मण जी आ पहुंचे, और वनमाला को मरने से बचाया. लक्ष्मण जी ने वनमाला की व्यथा सुनी और उनका वरण किया.

Similar questions