लक्ष्मण ने परोक्ष रूप से परशुराम को कायर कहा, कैसे?
Answers
Answered by
1
लक्ष्मण ने परशुराम को शूरवीर कहकर भी उनके कायर होने का ताना यह कह कर दिया कि शूरवीर तो युद्ध में वीरता का कार्य करके दिखाते हैं। वे केवल अपनी प्रशंसा वचनों से तक सीमित नहीं रहते। अर्थात जो व्यक्ति शूरवीर होता है, वह अपनी वीरता का प्रदर्शन युद्धभूमि में लड़कर करता है, केवल मात्र दिखाने के लिये वीरता भरी बातें नही करता।
जो व्यक्ति कायर होता है, वही युद्ध में शत्रु को सामने पाकर अपने वीरता का बखान करता है। लक्ष्मण ने यह भी कहा कि परशुराम को अपना क्रोध नहीं रोकना चाहिए और वे अर्थात परशुराम तो वीरता का व्रत धारण करने वाले धैर्यवान और क्षोभरहित रहे हैं उनके मुख से गाली देना शोभा नहीं देता है।
Hope this helps you.
Please FOLLOW ME and Mark me as BRAINLIEST to complete my level.
I really need it...
☹️
Similar questions