Hindi, asked by kashishtakur, 7 months ago

लक्ष्मण ने परशुराम की अहंकार से भरी हुई बातों को सहने का क्या कारण बताएं​

Answers

Answered by bhatnagar21
0

Answer:

लक्ष्मण ने कहा कि परशुराम ब्राह्मण हैं और उनके कुल में ब्राह्मण, देवता, भगवान के भक्त और गाय से युद्ध नहीं किया जाता क्योंकि इनसे युद्ध करने पर यदि वे जीत जाते हैं तो इन्हें पाप लगता है और यदि हार जाते हैं तो इनकी बदनामी होती है।

Explanation:

लक्ष्मण ने कहा कि परशुराम ब्राह्मण हैं और उनके कुल में ब्राह्मण, देवता, भगवान के भक्त और गाय से युद्ध नहीं किया जाता क्योंकि इनसे युद्ध करने पर यदि वे जीत जाते हैं तो इन्हें पाप लगता है और यदि हार जाते हैं तो इनकी बदनामी होती है।

I hope it will help you!!

Similar questions