लक्ष्मण ने परशुराम के लिए कैसी व्यंग्यवाणी का सहारा लिया था ? उसका परिणाम क्या हुआ था ?
Answers
¿ लक्ष्मण ने परशुराम के लिए कैसी व्यंग्यवाणी का सहारा लिया था ? उसका परिणाम क्या हुआ था ?
➲ लक्ष्मण ने परशुराम के लिए तीखे व्यंग बाणों का सहारा लिया था। उन्होंने परशुराम के लिए बड़बोला, अपनी प्रशंसा खुद ही करने वाला फरसा दिखाकर पहाड़ को उड़ाने की बात करने वाला, विरोधी को कुम्हड़बतिया समझने वाला आदि बातें बेहद व्यंग्य पूर्ण ढंग से कहीं। इसका परिणाम ये हुआ कि लक्ष्मण की तीखी एवं व्यंगपूर्ण रूप से उपहास भरी बातों को सुनकर परशुराम का क्रोध और अधिक भड़क उठा और वह शांत होने की जगह उग्र होते चले गए। इस तरह परशुराम और लक्ष्मण के बीच सभा भवन में वाद विवाद बढ़ता ही चला गया और सभाभवन शोर-शराबे से गुंजरित होने लगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
लक्ष्मण परशुराम संवाद में कौशिक शब्द किन ऋषि के लिए प्रयुक्त किया गया पहला परशुराम दूसरा गौतम तीसरा विश्वामित्र चौथा वशिष्ठ
https://brainly.in/question/46672312
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○