Hindi, asked by legendaryphoenix9948, 11 months ago

लक्ष्मण ने परशुराम को शूरवीर कहकर भी उनके कायर होने का ताना कस दिया, कैसे?​

Answers

Answered by shishir303
5

लक्ष्मण ने परशुराम को शूरवीर कहकर भी उनके कायर होने का ताना यह कह कर दिया कि शूरवीर तो युद्ध में वीरता का कार्य करके दिखाते हैं। वे केवल अपनी प्रशंसा वचनों से तक सीमित नहीं रहते। अर्थात जो व्यक्ति शूरवीर होता है, वह अपनी वीरता का प्रदर्शन युद्धभूमि में लड़कर करता है, केवल मात्र दिखाने के लिये वीरता भरी बातें नही करता।

जो व्यक्ति कायर होता है, वही युद्ध में शत्रु को सामने पाकर अपने वीरता का बखान करता है। लक्ष्मण ने यह भी कहा कि परशुराम को अपना क्रोध नहीं रोकना चाहिए और वे अर्थात परशुराम तो वीरता का व्रत धारण करने वाले धैर्यवान और क्षोभरहित  रहे हैं उनके मुख से गाली देना शोभा नहीं देता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की

https://brainly.in/question/18817096

═══════════════════════════════════════════  

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866

═══════════════════════════════════════════

शिव का धनुष कैसे टूट गया था?

https://brainly.in/question/13038863

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions