लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की
Answers
लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना एक साधारण धनुष से की थी। लक्ष्मण ने परशुराम से कहा, कि ये तो एक पुराना साधारण से धनुष था, जो श्रीराम के छूते ही टूट गया। आप साधारण धनुष के लिये इतना क्रोधित क्यों हो रहे हैं। बचपन में हम लोगों ने ऐसे अनेक साधारण धनुष तोड़े हैं। आप व्यर्थ ही इस साधारण धनुष के लिये क्रोधित हो रहे हैं।
लक्ष्मण द्वारा अपने शिवधनुष की तुलना साधारण धनुष से किये जाने पर परशुराम बेहद क्रोधित हुए और विश्वमित्र से लक्ष्मण की शिकायत करने लगे।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
शिव का धनुष कैसे टूट गया था?
https://brainly.in/question/13038863
═══════════════════════════════════════════
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना एक साधारण धनुष से की थी।
लक्ष्मण ने परशुराम से कहा, कि ये तो एक पुराना साधारण से धनुष था, जो श्रीराम के छूते ही टूट गया। आप साधारण धनुष के लिये इतना क्रोधित क्यों हो रहे हैं। बचपन में हम लोगों ने ऐसे अनेक साधारण धनुष तोड़े हैं। आप व्यर्थ ही इस साधारण धनुष के लिये क्रोधित हो रहे हैं।
Explanation: