Hindi, asked by nikhilpandit8624, 3 months ago

लक्ष्मण परशुराम संवाद चार के आधार पर लक्ष्मण के चरित्र की विशेषताएँ लिखिए​

Answers

Answered by ashishpra10
4

Answer:

लक्ष्मण ► लक्ष्मण का स्वभाव राम की अपेक्षा उग्र है। वह किसी भी बात का जवाब सीधे मुँह पर उग्र तरीके से दे देते हैं। उनकी वाणी में व्यंग है और आक्रामकता छुपी हुई रहती है। वह सामने वाले के प्रश्न का उत्तर आक्रामक तरीके से देते हैं और परशुराम द्वारा क्रोध करने पर स्वयं भी उत्तेजित हो जाते हैं, और उनके क्रोध भरी बातों का जवाब आक्रामक तरीके से देते हैं।

Answered by diksha509a
1

Answer:

लक्ष्मण परशुराम संवाद के आधार पर लक्ष्मण का चारित्रिक विशेषता,

इस पाठ में लक्ष्मण को क्रोधित बुद्धि वाला व्यक्ति बताया गया है

साथ ही वह ऐसे व्यक्ति है जो अपने भ्राता श्री का सम्मान करते है। वह एक आज्ञाकारी भाई है।

Similar questions