लक्ष्मण परशुराम संवाद में कौशिक शब्द किन ऋषि के लिए प्रयुक्त किया गया पहला परशुराम दूसरा गौतम तीसरा विश्वामित्र चौथा वशिष्ठ
Answers
सही उत्तर है...
➲ विश्वमित्र
✎... राम लक्ष्मण परशुराम संवाद में कौशिक शब्द विश्वामित्र के लिए प्रयुक्त किया गया है परशुराम विश्वामित्र से कहते हैं...
कौसिक सुनहु मंद यहु बालकु। कुटिल कालबस निज कुल घालकु।
भानु बंस राकेस कलंकू। निपट निरंकुस अबुध असंकू।।
अर्थात हे विश्वामित्र! सुनो, यह उद्दंड बालक मुझे बेहद कुबुद्धि और कुटिल लग रहा है। ये अपनी उद्दंडता से अपने कुल का नाम खराब कर रहा है। मुझे ये बालक सूर्यवंशी रूप चंद्रमा के कलंक के समान प्रतीत हो रहा है, जो अपने कुल की कीर्ति को नष्ट करने मे लगा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
परशुराम जी ने विश्वामित्र जी से लक्ष्मण के लिए क्या कहा ? पद्यांश को पढ़कर बताइए
https://brainly.in/question/21998204
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○